scorecardresearch
 
Advertisement
ब्लड डोनेट करना फ़ायदेमंद क्यों और ख़ून देने से पहले ये गलतियां न करें: हेलो डॉक्टर Ep- 231

ब्लड डोनेट करना फ़ायदेमंद क्यों और ख़ून देने से पहले ये गलतियां न करें: हेलो डॉक्टर Ep- 231

एक अक्टूबर को 'नेशनल वॉलंटरी ब्लड डोनेशन डे' मनाया जाता है, जो हमें ब्लड डोनेशन की अहमियत के बारे में जागरूक करता है. इस मौके पर हमने डॉक्टर सीमा सिन्हा HOD Transfusion Medicine Fortis Hospital, Noida से बात की उन्होंने ब्लड डोनेशन के फायदे और सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया. इसके अलावा, हमने किरण वर्मा से भी बात की, जिन्होंने अपने 'Simply Blood' initiative के तहत 21,000 किमी  का सफर तय किया है ताकि ब्लड डोनेशन की जागरूकता को बढ़ाया जा सके. 'हेलो डॉक्टर में इन दोनों से बात की है आंचल सहाय ने.
साउंड मिक्सिंग- नितिन रावत 

Advertisement
Listen and follow हेलो डॉक्टर