दुनियाभर में बड़े और बच्चे, दोनों के साथ नींद में चलने की समस्या होती है. इंसान नींद में क्यों चलता है, कोई व्यक्ति नींद में चल रहा है ये कैसे पता चलता है, ये आदत कितनी खतरनाक होती है और इसको कैसे ठीक किया जा सकता है? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में ख़ुशबू कुमार और मेदांता हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर विनय गोयल की बातचीत