आजकल लोगों को हार्ट अटैक पड़ने की काफी खबरें आ रही हैं. कई बार लोग शुरुआती संकेतों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं और इस लापरवाही का नतीजा अक्सर जानलेवा होता है. तो कैसे पहचाने की हार्ट अटैक आने वाला है, युवाओं का दिल क्यों समय से पहले कमज़ोर हो रहा है और किस वक़्त हार्ट अटैक का खतरा ज़्यादा रहता है? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में ख़ुशबू कुमार और कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर विवुध प्रताप सिंह की बातचीत.
प्रड्यूसर: ख़ुशबू कुमार
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
डॉक्टर के पास जाना पड़ जाएगा अगर खाली पेट ये सब खाया: हेलो डॉक्टर, Ep 186