यूरिनेरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन यानी पेशाब के रास्ते में होने वाला इन्फेक्शन. ये क्यों होता है, इसके कारण क्या हैं, महिलाओं में ये बीमारी क्यों आम है, पुरुषों को किस तरह प्रभावित करता है, इससे कैसे बच सकते हैं? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में ख़ुशबू और बिरल फर्टिलिटी एंड IVF में कंसलटेंट डॉक्टर मुस्कान छाबरा से.