scorecardresearch
 
लंबी थकान हो सकती है इस लाइलाज बीमारी का संकेत: हेलो डॉक्टर, Ep 159

लंबी थकान हो सकती है इस लाइलाज बीमारी का संकेत: हेलो डॉक्टर, Ep 159

कई लोग आराम करने के बाद बी थका हुआ महसूस करते हैं. हर वक्त उन्हें थकान महसूस होती रहती है. इस थकान को लोग नॉर्मल समझते हैं और लंबे समय तक नजरअंदाज करते रहते हैं, लेकिन ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. जी हां, हर वक्त थका हुआ महसूस करना क्रॉनिक फैटिग सिंड्रोम के लक्षण हो सकते हैं. ये किन्हें ज्यादा होने का खतरा रहता है, कितना गंभीर हो सकता है, किन वजहों से होता हैं और इसका इलाज कैसे होता है? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में ख़ुशबू कुमार और मेदांता हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन की सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर सुशीला कटारिया की बातचीत.

प्रड्यूसर: ख़ुशबू कुमार
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी.

Listen and follow हेलो डॉक्टर