अक्सर आप सर्दी जुकाम होने पर एंटीबायोटिक्स ले लेते हैं वो बिना डॉक्टरी सलाह के. लेकिन रेगुलरली एंटीबायोटिक लेने के क्या नुकसान होते हैं? इसे खाते वक्त किन गलतियों को अवॉइड करना चाहिए और किन बीमारियों में एंटीबायोटिक ज़्यादा असर करती है? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में खुशबू और फोर्टिस हॉस्पिटल मुंबई में इनफेक्शियस डिजीज स्पेशलिस्ट डॉक्टर कीर्ति सबनीस से.
प्रड्यूसर: ख़ुशबू कुमार
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी