किन वजहों से आँखें कमज़ोर हो जाती है? चश्मा हटाने का सबसे आधुनिक तकनीक क्या है? क्या कॉन्टैक्ट लेंस पहनना सही होता है या सर्जरी? अगर डॉक्टर ने चश्मा पहनने बोला है तो क्या नहीं पहनने से आँखें और कमज़ोर होती है? नेत्रहीन लोगों के लिए स्मार्ट विज़न ग्लास कितना फायदेमंद है? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में ख़ुशबू और डॉक्टर श्रॉफ आई हॉस्पिटल में स्पेशलिस्ट सोनिया श्रीवास्तव से.