बालों को बढ़ाने, गंजापन भगाने और डैंड्रफ से निजात पाने के यूं तो मार्केट में कई तरीके है. लेकिन मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्टस केमिकल बेस्ड होते हैं. जो लोगों के लिए एक अलग तरह की चिंता है. ऐसे में आपके लिए बालों के रख रखाव का बेस्ट तरीका क्या हो सकता है? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' पॉडकास्ट में चेतना काला और एक्सपर्ट हेमंता लिंगू के साथ.
साउन्ड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
बच्चे की सेहत से हैं परेशान? इन तरीकों से होगा समाधान: हेलो डॉक्टर