कान बहना लोगों को होने वाली एक काफी आम बीमारी है. बावजूद इसके डॉक्टर्स का कहना है कि लोगों के बीच इसे लेकर कुछ खास जागरूकता नहीं दिखाई देती. ये बीमारी एक साइलन्ट किलर की तरह न सिर्फ आपके कान बल्कि आपके दिमाग को भी प्रभावित करती है. कैसे? समझते हैं 'हेलो डॉक्टर' पॉडकास्ट के इस एपिसोड में ENT स्पेशलिस्ट डॉक्टर निधि धवन और चेतना काला के साथ
साउन्ड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी