किडनी की बीमारी के संकेत हमारा शरीर बहुत पहले से देने लगता है. लेकिन वो कौन से लक्षण है और इसे कैसे पहचाने? कब किडनी फेल होने के खतरा होता है और क्या पेनकिलर खाने से किडनी पर असर पड़ता है? सुनिए आज के 'हेलो डॉक्टर' में खुशबू और CK बिरला हॉस्पिटल में नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर विक्रम कालरा की बातचीत