scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना जितना खतरनाक है HMPV Virus? जानिए इन्फेक्शन के लक्षण, इलाज और बचाव : हेलो डॉक्टर

कोरोना जितना खतरनाक है HMPV Virus? जानिए इन्फेक्शन के लक्षण, इलाज और बचाव : हेलो डॉक्टर

चीन में नए मौसमी वायरस HMPV की पहचान ने चिंता बढ़ा दी है. भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत NCDC इस पर निगरानी कर रहा है. HMPV वायरस को कोविड जैसा वायरस कहा जा रहा है. असल में HMPV वायरस क्या है? यह किस तरह के संक्रमण का कारण बनता है? यह वायरस सबसे अधिक किन लोगों को प्रभावित करता है? बच्चों, बुजुर्गों, या कम इम्यूनिटी वाले लोगों को अधिक सावधान क्यों रहना चाहिए. HMPV वायरस कितना संक्रामक है? क्या HMPV वायरस के लक्षण किसी अन्य सामान्य वायरस से मिलते-जुलते हैं, जैसे फ्लू या RSV? HMPV वायरस का पता लगाने के लिए कौन-कौन से टेस्ट किए जाते हैं? इस वायरस के इलाज के लिए क्या दवाएं या उपचार मौजूद हैं? क्या HMPV वायरस के लिए कौन-सी वैक्सीन लगवानी चाहिए. क्या मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग इस वायरस से बचाव में मददगार साबित हो सकते हैं? क्या यह वायरस किसी विशेष मौसम में अधिक सक्रिय होता है? लोगों में इस वायरस को लेकर कितनी जागरूकता है? HMPV वायरस के साथ हर तरह वायरल इन्फेक्शन पर सुनिए डॉक्टर कुलदीप कुमार ग्रोवर को. 

प्रड्यूसर : अतुल तिवारी

साउंड मिक्स : नितिन रावत

Advertisement
Listen and follow हेलो डॉक्टर