माचिस की तीली, पेपर क्लिप, चाबी, पेन, पेंसिल या कोई भी ऐसी चीज जो कान में जा सकती है, उससे लोग कान साफ करने बैठ जाते हैं. दिल्ली, लखनऊ, पटना या किसी भी शहर में जाएं, राह चलते लोग कान साफ कराते नजर आ जाते हैं. ऐसी गलतियां आपके कान की किस तरह का नुकसान पहुंचाती है, क्यों इसमें इन्फेक्शन हो जाता है, बचाव के क्या उपाय है, सुनिए हेलो डॉक्टर में खुशबू कुमार और ENT स्पेशलिस्ट डॉक्टर सोनाली पंडित से.
आपका लिवर खतरे में है? शराब से खराब लिवर को कैसे रखें फिट? : हेलो डॉक्टर
गठिया की समस्या में Chiropractor की चट-चट कितनी कारगर?: हेलो डॉक्टर
Gym और Diet के अलावा इस तरह से भी होता है मोटापा कम!: हेलो डॉक्टर