scorecardresearch
 
Advertisement
कान की सफाई में कहीं कान से ना हाथ धो बैठें!: हेलो डॉक्टर, Ep 174

कान की सफाई में कहीं कान से ना हाथ धो बैठें!: हेलो डॉक्टर, Ep 174

माचिस की तीली, पेपर क्लिप, चाबी, पेन, पेंसिल या कोई भी ऐसी चीज जो कान में जा सकती है, उससे लोग कान साफ करने बैठ जाते हैं. दिल्ली, लखनऊ, पटना या किसी भी शहर में जाएं, राह चलते लोग कान साफ कराते नजर आ जाते हैं. ऐसी गलतियां आपके कान की किस तरह का नुकसान पहुंचाती है, क्यों इसमें इन्फेक्शन हो जाता है, बचाव के क्या उपाय है, सुनिए हेलो डॉक्टर में खुशबू कुमार और ENT स्पेशलिस्ट डॉक्टर सोनाली पंडित से.

Advertisement
Listen and follow हेलो डॉक्टर