देशभर में पारा तेज़ी से ऊपर जा रहा है और गर्मी से लोग बेहाल है. इस मौसम में लू लगने से सेहत को किस तरह का नुकसान होता है, कैसे पहचानें कि आप लू की चपेट में है, बचाव के क्या उपाय हैं और इस दौरान अपने चेहरे का भी कैसे ध्यान रखना चाहिए? सुनिए 'हेलो डॉक्टर में ख़ुशबू कुमार, फोर्टिस हॉस्पिटल में डॉक्टर संदीप पाटिल और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर स्मृति नास्वा के साथ.