छुट्टियों-त्योहारों के मौसम का सभी को ब्रेसब्री से इंतजार रहता है. पर इस जश्न के दौरान की गई जरा भी भूल आपके लिए बड़ी मुसीबत का कारण न बन सकती है.छुट्टियों-त्योहारों के इस सीजन में हार्ट अटैक के खतरे को लेकर लोगों को सावधान करते हैं. सुनिए दिल की सेहत का ध्यान रखने के उपाय. सुनिए हेलो डॉक्टर में खुशबू कुमार और मेदांता गुरुग्राम हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट मनीष बंसल की बातचीत.