भले ही मेडिकल साइंस ने काफी तरक्की की है, फिर भी हर साल HIV-AIDS के लाखों नए मामले सामने आते हैं. इस बीमारी के बारे में आपको क्या क्या जानने की ज़रूरत है, किन लोगों को HIV टेस्ट करवाना ज़रूरी है, इसके लक्षण किस तरह के होते हैं? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में ख़ुशबू कुमार और पूना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एचआईवी मेडिसिन और इंफेक्शियस डिजीज स्पेशलिस्ट डॉक्टर अमित द्रविड़ से.
आंखें कमज़ोर हो जाने की असल वजहें ये हैं : हेलो डॉक्टर, Ep 145
सर्दियों में हार्ट अटैक के केस क्यों बढ़ जाते हैं? : हेलो डॉक्टर, Ep 141