scorecardresearch
 
इन तरीकों से HIV आपके शरीर में कर सकता है एंट्री : हैलो डॉक्टर, Ep 136

इन तरीकों से HIV आपके शरीर में कर सकता है एंट्री : हैलो डॉक्टर, Ep 136

भले ही मेडिकल साइंस ने काफी तरक्की की है, फिर भी हर साल HIV-AIDS के लाखों नए मामले सामने आते हैं. इस बीमारी के बारे में आपको क्या क्या जानने की ज़रूरत है, किन लोगों को HIV टेस्ट करवाना ज़रूरी है, इसके लक्षण किस तरह के होते हैं? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में ख़ुशबू कुमार और पूना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एचआईवी मेडिसिन और इंफेक्शियस डिजीज स्पेशलिस्ट डॉक्टर अमित द्रविड़ से. 

Listen and follow हेलो डॉक्टर