फ्लू वैक्सीन को हर साल लेना क्यों सही होता है, किन लोगों को ये वैक्सीन लगवा लेना चाहिए, कब सही समय होता है फ्लू शॉट्स लेना और क्या फ्लू वैक्सीन और कोविड बूस्टर डोज एक साथ लगवाई जा सकती हैं? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में खुशबू और फोर्टिस हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रशांत पवार से.