सर्दी-ज़ुकाम होने पर बलगम बनना आम बात है. लेकिन कुछ लोगों में बलगम बनने की समस्या क्यों थोड़ी ज़्यादा होती है, कफ को निकालने का सही तरीका क्या है और इसका इलाज़ क्या है? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में ख़ुशबू कुमार और फोर्टिस हॉस्पिटल में ENT स्पेशलिस्ट डॉक्टर संजय भाटिया से.