ठंड में क्यों बढ़ जाती है डैंड्रफ की समस्या? कब डैंड्रफ होना नार्मल है और कब मामला सीरियस हो जाता है? कैसे इससे छुटकारा पाए और खासकर शैम्पू खरीदते वक़्त किन बातों का ध्यान रखें? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में ख़ुशबू और फोर्टिस हॉस्पिटल में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर स्मृति नासवा से.