प्रदूषण और धूम्रपान के चलते सांस से जुड़ी कई समस्याओं लोग परेशान हैं. स्मोकिंग और प्रदूषण के कारण क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज जिसे सीओपीडी के नाम से भी जाना जाता है, आम हो गई है. सीओपीडी एक ऐसी बीमारी है, जिसमें किसी व्यक्ति के फेफड़ों के एयरवे सिकुड़ जाते हैं. व्यक्ति को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. World COPD Day के मौके पर हमने फोर्टिस हॉस्पिटल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर राहुल शर्मा बात की. आइए डॉक्टर राहुल से जानते हैं कि क्या है सीओपीडी? इसके कारण, लक्षण, संकेत और बचाव के तरीके क्या हैं? साथ ही जानेंगे सांस और फेफड़ों जुड़ी अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और स्लीप एपनिया जैसी बीमारियों के बारे में.
प्रड्यूसर : अतुल तिवारी
साउंड मिक्स : सचिन द्विवेदी
बच्चे की सेहत से हैं परेशान? इन तरीकों से होगा समाधान: हेलो डॉक्टर