मानसून में क्यों कंजंक्टिवाइटिस की समस्या बढ़ जाती है, इसके लक्षण क्या है, किन गलतियों की वजह से ये जड़ से ख़त्म नहीं होता है, किस तरह का आई ड्रॉप्स इस्तेमाल करना चाहिए, किन लोगों को इसका खतरा सबसे ज़्यादा है और इलाज कैसे होता है? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में ख़ुशबू कुमार और आई केयर स्पेशलिस्ट डॉक्टर हर्षवर्धन घोरपड़े की बातचीत.
प्रड्यूसर: ख़ुशबू कुमार
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी