वर्ल्ड निमोनिया डे पर जानिए कि क्यों निमोनिया और कोरोना एकसाथ हो जाना बेहद खतरनाक है? कोरोना और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रही दिल्ली की क्या स्थिति है? क्या नवजात को अपनी मां से कोरोना होने का खतरा कम होता है और होगी एक कोरोना सर्वाइवर से मुलाक़ात, सुनिए आज के ‘कोरोना कवरेज’ में प्रतीक वाघमारे के साथ.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीका, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.