दिन के ढलने के साथ अगर आपने वैक्सीन लगवाई तो क्या ये ज़्यादा असरदार होगी? इसके पीछे क्या साइंटिफ़िक आधार है? क्या ये किसी ख़ास बीमारी और लक्षण पर भी निर्भर करता है? सुनिए आज के कोरोना कवरेज में खुशबू और यूके के नेशनल हेल्थ सर्विस में साइंटिस्ट डॉक्टर अविरल वत्स की बातचीत.