जंगल जिंदाबाद. शेरखान का ये एपिसोड खास है... बहुत ही खास क्योंकि आज बात होगी जिम कॉर्बेट की... उनकी जिंदगी की. जुलाई कॉर्बेट का बर्थडे मंथ है तो सोचा क्यों ना बात की जाएँ कॉर्बेट के पहले आदमखोर शिकार की. इसके साथ ही बात होगी उस कहानी की भी जिसने कॉर्बेट को हंटर से conservationist बना दिया, साथ ही जानेंगे कॉर्बेट के भारत छोड़ने की वजह को... इसके साथ ही चर्चा डाकू सुल्ताना और Queen Elizabeth से जुड़े कॉर्बेट की किस्सों की भी होगी. सुनिए पूरा एपिसोड शेरखान उर्फ़ खां चा उर्फ़ आसिफ खान, जोस लुइस और जमशेद कमर सिद्दकी के साथ.
शिकार का कौन सा तरीका बनाता है बाघों को खास: Sher Khan Ep 53
हाथी के दांत काटने वाला खुद को बताता है गणेश का भक्त : Sher Khan