Bandhavgarh Tiger Reserve के फेमस टाइगर छोटा भीम का निधन हो गया है. नवंबर के महीने में छोटा भीम गले में क्लच वायर का फंदा फंसने से बुरी तरह घायल हो गया था. जिसके बाद छोटा भीम को इलाज के लिए भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान और चिड़ियाघर में इलाज चल रहा था. पोस्टमोर्टेम के बाद मौत का कारण congestive heart failure बताया गया. सुनिए छोटा भीम की पूरी कहानी इस एपिसोड में शेर खां उर्फ़ खां चा उर्फ़ आसिफ खान और जमशेद कमर सिद्दीकी के साथ.
सीरीज प्रड्यूसर: अंकिता विरमानी
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्स: सूरज सिंह