अक्सर सोने और चांदी से बने आभूषण ही आपने देखें और खरीदे होंगे लेकिन इस दीवाली बाजार में सोना-चांदी की बनी अनोखी मिठाइयां मिल रही हैं. जिनकी कीमत 30 हजार से लेकर 45 हजार रुपये किलो तक की है, जिसे वर्क के अलावा सोने और चांदी की भस्म मिलाकर तैयार किया जा रहा है. सुनिए पूरी ख़बर भौंचक में.
कुत्ते के मालिकाना हक को लेकर विवाद, थाने में होगा फैसला| भौंचक
दीवाली पर कंपनी ने तोहफा दिया नहीं, उल्टा पैसा मांग लिया| भौंचक