नोएडा में एक बेटा अपनी मां के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग का गैंग चला रहा था. बेटा अपने साथी के साथ मिलकर सोने की चेन लूटकर लाता था और उस चेन को लेकर मां सुनार के पास जाकर बेच देती थी. सुनार उस गोल्ड ज्वेलरी को पिघलाकर दूसरी ज्वेलरी तैयार कर देता. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.
यूपी: जिसे दफना आए थे वो कोई और था, पता चलते ही हड़कंप | भौंचक
कजरी गाती औरतों ने बंधे हुए नेता जी के सर पर कीचड़ क्यों डाला? भौंचक
अहमदाबाद के होटल के अंदर क्यों बनी हुई हैं असली कब्रें | भौंचक