कानपुर के हरीश शुक्ला 62 साल के थे. उनके पड़ोस में 40 साल की पूजा रहती थी. दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए और प्यार हो गया. फिर दोनों ने शादी भी कर ली. मगर फिर हरीश शुक्ला के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद वो बदनामी के डर से अपने गांव चले गए. सुनिए पूरा मामला ‘भौंचक’ में.
बिहार में नेता जी ने गर्मी में कंबल क्यों बांट दिये? | भौंचक