
बिजनौर के एक इलाके में शुक्रवार की रात एक अजीब वाकिया हुआ जब रात दस बजे लोग एक नवजात बच्चे के शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि एक शख्स अर्धनग्न अवस्था में पहले ही कब्र में लेटा हुआ है. सुनिए पूरी ख़बर.

भोपाल नगर निगम के दफ्तर में मीटिंग रूम बनाना ही भूल गए | भौंचक


मुंबई के मुलुंड में ज़मीन के चक्कर में खरीद लिया फुटपाथ | भौंचक

