scorecardresearch
 
हमें ऐसे हुई मुहब्बत | स्टोरीबॉक्स | EP 14

हमें ऐसे हुई मुहब्बत | स्टोरीबॉक्स | EP 14

हम दोनों के घर वाले आज़ाद ख़्याल थे, हमसे कहा गया कि लड़का-लड़की कुछ वक्त अकेले में बातें कर लें। हम दोनों बालकनी पर आए। दूर रखा तेज़ फ़र्राटा वाला पंखा था जिसकी हवा से लहराते उसके बाल मेरे हाथों को छू रहे थे। मैंने पूछा, "व्हाट आर योर हॉबीज़" और फिर सोचा कि कितना बोरिंग सवाल पूछ लिया। कुछ इंटरेस्टिंग पूछना चाहिए था। वो बोली, "वेल आई लाइक..." मैंने उसकी बात यहीं काटते हुए कहा, "छोड़िये हॉबीज़ को, ये बताइये कि आपके सीक्रेट्स क्या हैं" वो थोड़ा सा शर्माई। फिर बोली, "वो नीचे गली में खड़ा लड़का देख रहे हैं न, जो इधर गुस्से में देख रहा है... वो मेरा ब्वायफ्रैंड है"

Listen and follow स्टोरीबॉक्स विद जमशेद क़मर सिद्दीक़ी