शहर के अख़बार में एक सुबह ख़बर छपी "किसी भी ताले या तिजोरी को खोलने में माहिर मुख़्तार ने डालमिया लॉक्स कंपनी को दी चुनौती" मुख़्तार नाम के शख्स ने कहा कि वो हज़ारों लोगों के सामने 'डालमिया लॉक्स' की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिजोरी को खोल कर दिखाएगा। पहले ही दिवालिया होने के कगार पर खड़ी कंपनी ने क्या मुख़्तार की चुनौती को कुबूल किया? क्या ये कंपनी के लिए एक मौका था खुद को फिर से लॉक इंडस्ट्री में इस्टैबलिश करने के लिए? ताला खोलने वाले इस इवेंट में क्या हुआ जो शहर के लिए एक यादगार घटना साबित हुई? सुनिए कहानी 'पुरानी तिजोरी और दस लाख का चैलेंज' स्टोरीबॉक्स में जमशेद क़मर सिद्दीक़ी से