आज तक रेडियो आपके लिए लेकर आया है, नई पॉडकास्ट सीरीज़- ग़ज़ल साज़. यहाँ हम आपको सुनाएंगे दुनिया के सबसे मशहूर ग़ज़ल गायकों की ग़ज़लें, उनके जीवन और उनके कलाम से जुड़े कुछ अनोखे किस्से. ग़ज़ल साज़ की शुरुआत कर रहे हैं इक़बाल बानो से. वो पाकिस्तान में जन्मीं और भारत में पली-बढ़ीं लेकिन मुहब्बत दोनों देशों में उन्होंने बराबर लूटी. इक़बाल बानो ही थीं जिन्होंने पाकिस्तान के फौजी डिक्टेटर ज़िया-उल-हक़ के फरमान के ख़िलाफ़ साड़ी पहनकर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की नज़्म ‘हम देखेंगे’ को इस तरह गाया था कि सुनने वालों के रौंगटे खड़े हो गए थे. ग़ज़ल साज़ के पहले एपिसोड में परवेज़ आलम ने समेटा है इक़बाल बानो की यादों को.
साउंड मिक्सिंग: तिलक राज भाटिया
इमेज क्रेडिट: गूगल डूडल