हर दिन हम नई कहानियों और नए लोगों की तलाश में रहते हैं. मेहमाननीय इसी सोच के साथ आ रहा है—एक मंच जहां हम कलाकारों, नेताओं, लेखकों और खिलाड़ियों से मिलेंगे, उनकी ज़िंदगी के अनसुने पन्ने पलटेंगे और उनके अनुभवों से सीखेंगे.
पहले एपिसोड के मेहमान हैं महीप सिंह—एक स्टैंड-अप कॉमेडियन, जो ठहाकों के बीच ज़िंदगी के गहरे रंग बिखेरते हैं. उनकी कहानियों में हास्य भी है, व्यंग्य भी, और ज़िंदगी का फलसफा भी तो जुड़िए हमारे साथ और सुनिए हँसी के पीछे छिपी उनकी अनकही दास्तान!
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.