scorecardresearch
 
Advertisement
आइसलैंड के 2022 'फीफा विश्व कप' में हिस्सा लेने का सच: फैक्ट चेक

आइसलैंड के 2022 'फीफा विश्व कप' में हिस्सा लेने का सच: फैक्ट चेक

20 नवंबर को शुरू हुए फीफा विश्व कप में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. भारत में भी इसका जबरदस्त खुमार देखने को मिल रहा है. ​लेकिन कुछ लोग इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के शामिल न होने को लेकर सवाल उठा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि जब साढ़े तीन लाख की आबादी वाला छोटा-सा देश आइसलैंड तक फीफा में खेल रहा है तो 140 करोड़ की आबादी वाले देश भारत का इसमें शामिल न होना शर्मनाक है. मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने इस बारे में लिखा, “आइसलैंड की आबादी सिर्फ 3.5 लाख है लेकिन वो फीफा वर्ल्ड कप खेल रहा है लेकिन हम नहीं. हमारे पास फुटबॉल की अच्छी टीम तक नहीं है. ये विश्वगुरु बनने की तरफ बढ़ते कदम ही है ना?”. क्या है इस वायरल पोस्ट की सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक के इस पॉडकास्ट में.

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक