1992 में हर्षद मेहता ने एक ऐसा घोटाला किया जिसकी गूंज अब तक बरकरार है. अब तो इस पर वेब सीरीज़ भी आ गई है. नाम है- Scam 1992: The Harshad Mehta Story. हंसल मेहता ने इसे बनाया और सौरव डे- सुमित पुरोहित ने लिखा है. नितिन ठाकुर ने सौरव डे से बातचीत की और जाना कि असली हर्षद उनकी वेब सीरीज़ वाले हर्षद से कितना अलग था, वो नायक था या खलनायक और साथ ही सुने कई दिलचस्प क़िस्से भी. आप भी सुनिए.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीका, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.