scorecardresearch
 
Advertisement
नेहरू की विदेश नीति की आलोचना के बावजूद उसे अपनाने को मजबूर क्यों एस जयशंकर?: पढ़ाकू नितिन, Ep 28

नेहरू की विदेश नीति की आलोचना के बावजूद उसे अपनाने को मजबूर क्यों एस जयशंकर?: पढ़ाकू नितिन, Ep 28

एस जयशंकर आला डिप्लोमेट और ताकतवर विदेशमंत्री हैं. उन्होंने पद संभालने के बाद दुनिया की चुनौतियों और भारत की रणनीति पर एक किताब लिखी. कई बातें इशारों में भी कहीं. इस किताब को लेकर चर्चा इसलिए ज़्यादा है क्योंकि मंत्री रहते हुए कम ही नेता खुलकर फॉरेन पॉलिसी पर बोलते हैं. पढ़ाकू नितिन की बैठकी में इस बार नितिन ठाकुर के साथ बैठे अमेरिका की डेलावेयर यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल अफेयर्स पढ़ानेवाले प्रो मुक्तदर खान जो एक यूट्यूब चैनल 'खानवर्सेशन' भी चलाते हैं. बात हुई कि जयशंकर का दुनिया को लेकर क्या विज़न है, वो कैसी पॉलिसी के पक्षधर हैं, चीन और अमेरिका में वो किसके पाले को मज़बूत मानते हैं.

Advertisement
Listen and follow पढ़ाकू नितिन